निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट: 'मर कर भी न बिछड़ेंगे हम'—प्यार के इस वादे को बशीरहाट के एक प्रेमी जोड़े ने बड़े ही दर्दनाक तरीके से निभाया। उत्तर 24 परगना के बशीरहाट-2 ब्लॉक अंतर्गत मोमिनपुर गांव में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक प्रेमी युगल ने कुछ ही घंटों के अंतराल पर आत्महत्या कर ली। मृतक प्रेमी की पहचान उम्र फारूक गाजी उर्फ शाहीन (24) और प्रेमिका की पहचान करीमा खातून (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बशीरहाट अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहीन और करीमा के बीच बीते 5 वर्षों से प्रेम संबंध था। शाहीन पेशे से सिलाई कारीगर था, जबकि करीमा इस साल उच्च माध्यमिक (HS) की परीक्षा देने वाली थी। सोमवार तड़के दोनों फोन पर बात कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान ही शाहीन ने फोन खुला रखा और अपने घर के भीतर फंदा लगाकर जान दे दी। जब फोन के दूसरी ओर से कोई आहट नहीं आई, तो घबराई करीमा ने शाहीन की मां को फोन कर कमरे में जाकर देखने को कहा। शाहीन की मां जब कमरे में पहुंचीं, तो बेटे को फंदे से झूलता देख उनकी चीख निकल गई।
शाहीन की मौत की खबर मिलते ही करीमा के पैरों तले जमीन खिसक गई। अपने प्रेमी के वियोग को वह सहन नहीं कर सकी और कुछ ही देर बाद घर के पीछे एक आम के पेड़ से अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। एक ही गांव के दो युवाओं की मौत से इलाके में मातम पसर गया है।
शाहीन की मां जाहिरा बीबी ने रुआंसे स्वर में बताया कि वे इस रिश्ते के लिए राजी थे। वे शादी का प्रस्ताव लेकर करीमा के घर भी गए थे, लेकिन लड़की के पिता ने इस रिश्ते को सिरे से खारिज कर दिया था। परिजनों की इसी 'ना' ने दो प्रेमियों को इस खौफनाक कदम की ओर धकेल दिया। पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु (UD) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पूरे मोमिनपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है।