L-20 बस स्टैंड का होगा स्थानांतरण, मगर अभी लगेगा और समय!

जोका-एस्प्लानेड मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए किया जा रहा शिफ्ट
The L-20 bus stop will be relocated, but it will take more time!
धर्मतल्ला का L-20 बस स्टैंडREP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोलकाता के धर्मतल्ला स्थित L-20 बस स्टैंड जो कि कोलकाता महानगर की एक तरह से पहचान है, जोका-एस्प्लानेड मेट्रो के एस्प्लानेड स्टेशन के निर्माण कार्य के लिए इस सप्ताह ही स्थानांतरित किया जाना था लेकिन रानी रासमणि एवेन्यू के पास ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के प्रवेश द्वार के बगल में कर्जन पार्क में बनाये जा रहे वैकल्पिक बस स्टैंड में बसों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने आवश्यक कदम उठाने हेतु और समय मांगा है। परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार पुलिस की ओर से यातायात नियंत्रण की व्यवस्था तय होते ही बस स्टैंड को स्थानांतरित किया जाएगा जिसमें अभी कुछ समय लग सकता है। स्टैंड पर बस सेवा से जुड़े साहिल वारसी ने बताया कि वैकल्पिक बस स्टैंड में बसों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था को दुरुस्त करने और विधान मार्केट को भी शिफ्ट करने को लेकर दुकानों के चले रहे निर्माण कार्य को लेकर यह विलंब हो रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि देश और बंगाल के विकास के क्षेत्र में मेट्रो सेवा के उन्नत होने और इस बस स्टैंड को और व्यवस्थित होने से सभी को फायदा होगा। विकास जरूरी है। मिली जानकारी के अनुसार बन रहे वैकल्पिक बस स्टैंड में उत्तर बंगाल परिवहन निगम और राज्य परिवहन निगम की बसों के लिए नये बुकिंग काउंटर, प्रतीक्षालय, शौचालय, चालक-कर्मियों के लिए विश्राम कक्ष सहित कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बताया जा रहा है कि जनवरी से यहां सेवाओं की शुरुआत हो सकती है।

इसलिए महत्वपूर्ण है यह बस स्टैंड

धर्मतल्ला के मैदान बाजार के पास स्थित L-20 बस स्टैंड से न केवल महानगर की लगभग सारी सरकारी बसें बल्कि उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम की कई बसें चलती हैं। सुबह से देर रात तक यह बस स्टैंड यात्रियों से भरा रहता है। उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, मालदा, कूचबिहार, बालुरघाट के अलावा मुर्शिदाबाद और वीरभूम के कई मार्गों पर बसें यहीं से रवाना होती हैं। दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम की बसें आसनसोल, दुर्गापुर सहित कई अन्य रूटों पर चलती हैं। दूरदराज के यात्रियों के लिए यह बस स्टैंड बेहद महत्वपूर्ण है।

बस स्डैंड की जगह बनेगा भूमिगत सबवे

मिली जानकारी के अनुसार जोका-एस्प्लानेड मेट्रो का नया एस्प्लानेड स्टेशन मौजूदा उत्तर–दक्षिण मेट्रो स्टेशन से तिरछी दिशा में भूमिगत बनाया जाएगा। इस स्थान पर जोका़–एस्प्लानेड, पूर्व–पश्चिम और उत्तर–दक्षिण—इन तीनों मेट्रो मार्गों के स्टेशन एक त्रिकोणीय ढांचा बनाएंगे। भूमिगत सबवे के जरिए तीनों स्टेशन आपस में जुड़े होंगे। मैदान बाजार और L-20 बस स्टैंड के नीचे इस नये स्टेशन का निर्माण होगा। इस पूरी प्रक्रिया में करीब चार वर्ष लग सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in