कसबा की घटना पर धिक्कार है : स्पीकर

कसबा की घटना पर धिक्कार है : स्पीकर

Published on

कोलकाता : कसबा गैंग रेप की घटना को लेकर विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी ने धिक्कार व्यक्त किया है। मंगलवार को विधानसभा में मीडिया से बातचीत में स्पीकर ने कहा कि सरकार की तरफ से इस घटना की कड़ी निंदा की गयी है। वहीं इस कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के प्रेसिडेंट तथा विधायक अशोक देव को लेकर उठ रहे सवालों पर स्पीकर ने कहा कि वे ऐसे व्यक्ति नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग दाखिला के लिए आवेदन करते हैं। हमलोग भी कई बार अशोक देव से अनुरोध करते हैं कि देख लीजिए अगर भर्ती करना संभव हो। इसका मतलब यह नहीं कि इस तरह की घटना को वे प्रश्रय देंगे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in