

दक्षिण 24 परगना : एडीएम जिला परिषद सौमेन पाल ने दक्षिण 24 परगना जिला मुख्यालय अलीपुर के माइनॉरिटी भवन में जिला सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कलाकार कार्यशाला का उद्घाटन किया। पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग के सहयोग से मंगलवार से तीन दिवसीय आंगिक आधारित लोक कलाकारों की कार्यशाला आयोजित की गयी है। कार्यशाला का विषय ' श्रीखोल वाद्ययंत्र के साथ विभिन्न लोक शैलियों का फ्यूजन' रखा गया है। इस कार्यशाला में कुल 45 लोक कलाकार भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य कलाकारों को प्रशक्षिण के माध्यम से जोड़ना है।