कड़ाके की ठंड में बीमार पड़ा दरियाई घोड़ा

पिछले 15 दिनों से पानी से बाहर नहीं आया हिप्पोपोटामस
कड़ाके की ठंड में बीमार पड़ा दरियाई घोड़ा
Published on

मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कड़ाके की ठंड के बीच अलिपुर जू में एक युवा नर हिप्पोपोटामस (दरियाई घोड़ा) की हालत को लेकर चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि यह दरियाई घोड़ा पिछले करीब 15 दिनों से लगातार पानी के भीतर ही बना हुआ है और न तो ठीक से भोजन कर रहा है और न ही रात के समय अपने शेल्टर में लौट रहा है। जू प्रशासन के अनुसार, जानवर कई दिनों से बीमार है, जिसके चलते एहतियातन उसके बाड़े को फिलहाल आम दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है।

भोजन और गतिविधियों में आई कमी

अलीपुर जू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में हिप्पोपोटामस दिन के समय पानी में रहता है और रात में बाहर निकलकर भोजन करता है, लेकिन इस युवा नर के व्यवहार में स्पष्ट बदलाव देखा गया है। उसकी सुस्ती और भोजन में रुचि न लेने की वजह से पशु चिकित्सकों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।

शुरुआत में पशु चिकित्सकों को आशंका थी कि शायद उसके पैर में कोई चोट है, जिसके कारण वह पानी से बाहर नहीं आ पा रहा। जांच के लिए कुछ समय के लिए बाड़े में पानी का स्तर कम किया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती देख दोबारा पानी भरना पड़ा। जू अधिकारियों का कहना है कि यदि समस्या नसों से जुड़ी हुई हुई, तो जानवर के लिए अपने भारी शरीर को संतुलित रखना कठिन हो सकता है। अलीपुर जू में फिलहाल दो हिप्पोपोटामस हैं, जिनमें से एक बुजुर्ग मादा है। बीते कुछ वर्षों में दरियाई घोड़ों की मौत की घटनाओं को देखते हुए यह मामला जू प्रशासन और पशु विशेषज्ञों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। विशेषज्ञों की टीम लगातार इलाज और जांच में जुटी हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in