सरकार बनाने जा रही है Kolkata में नया Metro Station

ईडन गार्डन को होगा फायदा
सरकार बनाने जा रही है Kolkata में नया Metro Station
Published on

कोलकाता - रेल मंत्रालय ने कोलकाता मेट्राे के पर्पल लाइन के लिए एक और स्टॉप के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रेलवे ने ईडन गार्डन मेट्रो स्टेशन को पर्पल लाइन से जोड़ने के मेट्रो रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रेलवे ने कॉरिडोर के 1.6 किलोमीटरी के विस्तार के लिए अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। रेलवे की मंजूरी के बाद इस परियोजना की लागत 10,360 करोड़ रुपये हो गई है।

कई लोगों को होगा इससे फायदा

आपको बता दें कि पर्पल लाइन का टर्मिनल ईडन गार्डन स्टेशन - ईडन गार्डन और मोहन बागान फुटबॉल मैदान के पास बनाया जाएगा। इससे न केवल क्रिकेट और फुटबॉल के शौकीनों को लाभ होगा, बल्कि उन असंख्य यात्रियों को भी लाभ होगा जो प्रतिदिन स्ट्रैंड रोड, बाबूघाट, कोलकाता उच्च न्यायालय और बीबीडी बाग के आसपास स्थित अपने कार्यस्थलों तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

पर्पल लाइन में कुल 13 स्टेशन हैं

अब तक, पर्पल लाइन का एलाइनमेंट 14.4 किलोमीटर था, जो शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित जोका को मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड से जोड़ता था। अतिरिक्त 1.6 किलोमीटर के साथ अब यह 16 किलोमीटर का हो जाएगा। पर्पल लाइन में कुल 13 स्टेशन है जिसमें आठ एलिवेटेड स्टेशन हैं और पांच भूमिगत स्टेशन हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in