सरकार ने बंद की मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराब की दुकानें

19 शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को पूरी तरह पवित्र घोषित किया गया
सरकार ने बंद की मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में  शराब की दुकानें
Published on

भोपाल - मध्य प्रदेश के उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर एवं मैहर समेत 19 धार्मिक शहरों और चुनिंदा ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले इलाकों में शराबबंदी मंगलवार को लागू कर दी गयी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी को ‘नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम’ बताया।

इन जगहों पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें

मुख्यमंत्री ने शराबबंदी के फैसले की घोषणा की थी और इसे 24 जनवरी को महेश्वर शहर में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी दी गयी थी। महेश्वर शहर मध्यकालीन युग की प्रसिद्ध रानी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर से जुड़ा हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि निर्णय के अनुसार, उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक की संपूर्ण शहरी सीमा और सलकनपुर, कुंडलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा की ग्राम पंचायत सीमा में सभी शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे।

क्या कहना है सीएम मोहन यादव का ?

भाजपा की सरकार ने इन 19 शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को ‘पूरी तरह से पवित्र’ घोषित किया है और इनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यादव ने एक बयान में कहा कि सरकार ने ‘नशामुक्ति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम’ उठाया है। उन्होंने इस कदम के पीछे इन शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी ‘सार्वजनिक आस्था और धार्मिक श्रद्धा’ को कारण बताया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in