युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का किया अपहरण, तीन गिरफ्तार

युवती छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ की निवासी है
युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का किया अपहरण, तीन गिरफ्तार
Published on

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले जामुल थाना क्षेत्र में टोकेश साहू का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने हेम कुमारी साहू (25) उसके प्रेमी दुर्गेश साहू (22)और अमित वर्मा उर्फ राजा (22) को महाराष्ट्र के नागपुर शहर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि हेम कुमारी ने अपने प्रेमी व इन अभियुक्तों के साथ मिलकर अपने मंगेतर टोकेश साहू का अपहरण कर लिया था। एक अभियुक्त अभी भी फरार है।

पुलिस के मुताबिक हेम कुमारी छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ तथा दुर्गेश और अमित बेमेतरा जिले के निवासी हैं। तीनों नागपुर में रह रहे थे। टोकेश के मित्र भूपेंद्र यादव ने पुलिस को सूचना दी कि 18 मार्च को जब वह रात लगभग 10.30 बजे अपने मित्र टोकेश साहू के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर घर जा रहा था तो जामुल क्षेत्र के बोगदा पुल के करीब एक कार में सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। यादव ने पुलिस को बताया कि कार के रूकते ही तीन चार युवक उससे उतरे और उन्होंने टोकेश साहू की पिटाई शुरू कर दी। बाद में युवकों ने टोकेश का अपहरण कर लिया और उसे पड़ोसी बेमेतरा जिले ले गए। दूसरे दिन टोकेश किसी तरह उनके चुंगल से निकलने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने टोकेश के अपहरण के आरोप में दुर्गेश साहू, अमित वर्मा और हेम कुमारी को नागपुर से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी बंटी की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in