कोलकाता-गुवाहाटी के बीच जल्द शुरू होगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही कोलकाता और गुवाहाटी के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
Namo Bharat Rapid Rail File Photo
Namo Bharat Rapid Rail File Photo
Published on

नई दिल्लीः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही कोलकाता और गुवाहाटी के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा और असम के गुवाहाटी के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया हवाई यात्रा की तुलना में काफी कम होगा।

मंत्री ने कहा, ‘‘ ये सेवाएं अगले 15-20 दिनों में, संभवतः 18 या 19 जनवरी के आसपास प्रारंभ हो जाएंगी। हमने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है और सब कुछ स्पष्ट है। मैं अगले दो-तीन दिनों में तारीख की घोषणा करूंगा।’’ वैष्णव ने बताया कि गुवाहाटी-हावड़ा हवाई यात्रा का किराया लगभग 6,000 से 8,000 रुपये है।

अधिकतम 3600 रुपये तक किराया

मंत्री ने कहा, ‘‘वंदे भारत में थर्ड एसी का किराया भोजन सहित लगभग 2,300 रुपये, सेकंड एसी का लगभग 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी का लगभग 3,600 रुपये होगा। ये किराए मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं।’’ असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव इस वर्ष होने हैं।

Namo Bharat Rapid Rail File Photo
ओवैसी ने क्यों कहा कि भारत-पाकिस्तान मध्यस्थता को लेकर चीन का दावा देश का अपमान?

मालदा सांसद ने की थी पुष्टि

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपना तीन दिवसीय बंगाल यात्रा समाप्त कर दिल्ली लौटे हैं। कल ही यह बात चर्चा में थी कि 15 जनवरी के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल आ सकते हैं।

इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री से लेकर बाकी पार्टी नेताओं के बंगाल दौरे की योजना बनायी जा रही है। अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि भाजपा दो-तिहाई सीटें हासिल कर इस बंगाल में सरकार बनाने जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in