दमकल विभाग उठाने जा रहा है तीन बड़े कदम

अग्निशमन विभाग और पुलिस के बीच समन्वय से होगा सर्वे, दमकल की गाड़ियों के लिए जीपीएस, ग्रीन कॉरिडोर भी होगा तैयार
दमकल विभाग उठाने जा रहा है तीन बड़े कदम
Published on

कोलकाता : महानगर सहित आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में कई अग्निकांड को देखते हुए राज्य का अग्निशमन विभाग कई बड़े कदम उठाने जा रहा है। इनमें सबसे अहम है दमकल की गाड़ियों के लिए जीपीएस, रियल टाइम मॉनटरिंग की व्यवस्था। पुलिस के साथ समन्वय से दमकल की गाड़ियों के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी तैयार होगा। कोलकाता और आसपास के इलाकों में दमकल गाड़ियों के लिए एक विशेष 'ग्रीन कॉरिडोर' बनाया जाएगा। वहीं आधुनिक कंट्रोल रूम भी होगा। सूत्रों के मुताबिक दमकल विभाग पुलिस के साथ मिलकर रोड सर्वे भी करेगा ताकि आग की घटना घटती है तो कैसे दमकल की गाड़ियां वहां तक पहुंच सके। राज्य के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बाेस ने कहा कि यह निर्णय हाल में हुए आग की घटनाओं के मद्देनजर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत दो महीनों में कोलकाता में कई बड़ी आग की घटनाएं घटी है। पाथुरिया घाट में आग से दो लोगों की मौत हो गयी थी जबकि ऋतुराज हाेटल में अग्निकांड में 14 लोगों की जान चली गयी थी।

हाल के अग्निकांड

29 अप्रैल : मछुआ स्थित ऋतुराज होटल में अग्निकांड, 14 मरे थे

18 जून : खिदिरपुर मार्केट में भयावह आग में 700 से अधिक दुकानें जली

21 जून : बारासात में पेंट कारखाने में भयावह आग

एक नजर प्रमुख 3 पहल पर

ग्रीन कॉरिडोर : आग लगने की खबर मिलने के बाद पुलिस आपातकालीन स्थिति में ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए दमकल गाड़ियों के लिए आवाजाही के मार्ग को क्लीयर कर दे।

जीपीएस ट्रैकिंग : हर फायर की गाड़ियों में जीपीएस डिवाइस लगाई जाएगी। कौन सी गाड़ी कहां है, कौन सी रूट ले रही है, इसकी सारी जानकारी कंट्रोल रूम को मिल जाएगी।

एकल कंट्रोल रूम : अग्निशमन विभाग और पुलिस के बीच समन्वय के लिए एकल कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। एसओएस प्राप्त होते ही संबंधित विभाग को निर्देश भेजे जाएंगे।

आधुनिक कंट्रोल रूम होगा

जानकारी के मुताबिक पुलिस के साथ बैठक में मंत्री ने कहा कोलकाता, हावड़ा, बैरकपुर, बिधाननगर कमिश्नरेट और अन्य महत्वपूर्ण इलाकों में दमकल गाड़ियां जल्दी पहुंच सकें, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे। एक आधुनिक कंट्रोल रूम होगा। इस कंट्रोल रूम की यह खासियत होगी कि वास्तविक समय में अग्निशमन गाड़ियों की निगरानी करेगा। सूत्रों के मुताबिक कौन से गाड़ी कहां है इस कंट्रोल रूम को जानकारी होगी।

80 % जगहों पर मैं खुद मौजूद रहता हूं : मंत्री

कई बार दमकल पर देरी से पहुंचने का आरोप लगता है। हाल में खिदिरपुर बाजार में भी फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने के आरोप लगे थे। हालांकि मंत्री ने विधानसभा में इस आरोपों का खंडन किया था। मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि इस विभाग के 6 सालों के अनुभवों के साथ बताना चाहता हूं जितनी भी आग की घटनाएं घटी है उनमें 80 % जगहों पर मैं खुद मौजूद रहा हूं। खिदिरपुर में दमकल की तत्परता में कोई कमी नहीं थी। कुछ लोग अग्निशमन विभाग की भूमिका को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। दमकल कर्मी जान को जोखिम में डालकर आग को बुझाने का काम करते हैं। पिछले साल 4 दमकल कर्मियों की इसी क्रम में मौत हो गयी थी। दमकल कर्मी भी सेना की तरह सम्मान पाने के हकदार हैं। मगर कुछ लोगों के अफवाह से दमकल कर्मियों के मनोबल पर असर पड़ता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in