वित्त विभाग ने विभागों से बजट का मांगा ब्यौरा

वित्त विभाग ने विभागों से बजट का मांगा ब्यौरा
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य सरकार ने अगले साल पेश होने वाले बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभागीय बजट में कौन से विभाग ने कितना खर्च किया है। किसका खर्च बढ़ा है या किस विभाग के खर्च में कमी आयी है इत्यादि इन सभी मुद्दों को लेकर राज्य के वित्त विभाग की तरफ से विभागों को इस्टिमेट रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक राज्य के वित्त विभाग ने सभी विभागों को वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए व्यय आवंटन प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये हैं। सभी विभागों को भेजे गये निर्देश में पिछले बजट का खर्च और उनसे अगले वर्ष का बजट प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया है। अगले साल विधानसभा चुनाव है। सरकार जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में ' वोट ऑन अकाउंट' पेश कर सकती है। सरकार गठन के बाद फिर से पूर्ण बजट पेश होना है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए संशोधित बजट प्रस्ताव भी भेजने का आदेश दिया गया है। सभी विभागों का लेखा-जोखा वित्त विभाग को सौंपे जाने के बाद वित्त विभाग के शीर्ष अधिकारी इसकी गहनता से जांच करेंगे। यह प्रस्ताव 12 नवंबर तक भेजने को कहा गया है। ऐसे कयास तेज हैं कि राज्य सरकार बजट को और अधिक जनोन्मुखी बनाना चाहेगी।

बजट से पहले विभागों की परीक्षा :

12 नवंबर तक मांगा गया खर्च का ब्यौरा

चुनाव से पहले सरकार का बजट प्लान, आम जनता पर फोकस तय !

हर विभाग को मिला अलर्ट, खर्च और योजना पर बनेगी रणनीति

वित्त विभाग ने सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिया है कि वे अपना पिछले वर्ष का खर्च और आगामी वर्ष के लिए बजट प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

खर्च की समीक्षा :

यह देखा जाएगा कि किस विभाग ने कितना खर्च किया। किसका खर्च बढ़ा है।

योजनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, रोजगार और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

नई योजनाओं की घोषणा : लोकप्रिय योजनाएं का ऐलान संभव है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in