भारत के इस शहर में खेला जा सकता है IPL 2025 का फाइनल

प्लेऑफ के किसी भी मैच का वेन्यू अब तक सामने नहीं आया है
भारत के इस शहर में खेला जा सकता है IPL 2025 का फाइनल
Published on

मुंबई - IPL 2025 में अब तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीजन का 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। इसके तुरंत बाद यह खबर आई कि IPL के 18वें सीजन को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। लगभग चार दिन तक लीग के बाकी मैचों को लेकर अनिश्चितता बनी रही। लेकिन फिर 12 मई को BCCI ने नया शेड्यूल जारी कर दिया, हालांकि उस समय प्लेऑफ मुकाबलों के वेन्यू की जानकारी नहीं दी गई थी। अब प्लेऑफ को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है।

IPL 2025 के अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार, इस सीजन का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा, लेकिन अभी तक यह नहीं बताया गया है कि यह मुकाबला किस मैदान पर होगा। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हो सकता है। BCCI ने अब तक क्वालीफायर 1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल के स्थानों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सौंपी जा सकती है। वेन्यू को लेकर स्थिति साफ न होने की वजह मौसम है, क्योंकि देश में मानसून के आगमन की संभावना है। BCCI पूरे देश में मौसम की स्थिति पर नज़र रख रहा है और उसी के आधार पर शेड्यूल को अंतिम रूप देगा। फिलहाल यह उम्मीद की जा रही है कि जून की शुरुआत में अहमदाबाद में बारिश की संभावना कम है।

पहले दो प्लेऑफ मुकाबलों के लिए मुंबई को एक संभावित स्थल माना जा रहा है, लेकिन इसका अंतिम फैसला मानसून की स्थिति पर निर्भर करेगा। हाल ही में मुंबई में भारी बारिश हुई थी और तब से वहां का मौसम लगातार बदला-बदला सा है। ऐसे में जल्द ही वेन्यू को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। अगर दिल्ली, जयपुर या लखनऊ जैसे शहरों में बारिश का असर नहीं होता, तो BCCI इनमें से किसी एक को भी प्लेऑफ के लिए चुन सकता है। हालांकि, माना जा रहा है कि बोर्ड प्लेऑफ और फाइनल के लिए किसी नए स्थान का चयन नहीं करेगा। संभव है कि ये मुकाबले उन्हीं 6 शहरों में आयोजित हों, जिन्हें बचे हुए 17 लीग मैचों के लिए पहले से तय किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in