सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना का मुख्य अभियुक्त मनोजीत मिश्रा है। शुक्रवार को घटना को लेकर मचे घमासान के बीच मनोजीत के पिता ने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि 5 सालों से उनका अपने बेटे से कोई संपर्क नहीं है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वह तृणमूल छात्र परिषद में सक्रिय रूप से शामिल था और वह नेता बनना चाहता था। उन्होंने कहा कि उसपर ऐसे आरोप सुनकर मुझे बहुत बुरा लग रहा है। मनोजीत के पिता को आशंका है कि कॉलेज के अंदर गुटबाजी और राजनीति का माहौल भयानक है, हो सकता है कि किसी ने उनके बेटे को फंसाया हो। हालांकि जांच से पता चलेगा कि अभियुक्त मनोजीत मिश्रा दोषी है या नहीं। उन्होंने कहा कि बेटे का नाम ऐसे मामले में शामिल है, मैं समाज में कैसे मुंह दिखाऊंगा।