ससुर ने हंसिया से गला रेतकर बहू को उतारा मौत के घाट

The father-in-law slit his daughter-in-law's throat with a sickle, killing her.
सांकेतिक फोटो User
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के पलाशीपाड़ा थाना अंतर्गत गोपीनाथपुर पंचायत के कृष्णनगर इलाके में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक ससुर ने अपनी ही बहू की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल है। मृतका की पहचान 20 वर्षीय शम्पा विश्वास के रूप में हुई है।

पुरानी रंजिश और शुक्रवार की रात का विवाद

स्थानीय सूत्रों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, शम्पा विश्वास और उसके चाचा ससुर सुफल विश्वास के बीच काफी समय से पारिवारिक अनबन चल रही थी। घर में अक्सर छोटी-मोटी बातों को लेकर कहासुनी होती रहती थी। शुक्रवार की रात यह विवाद अचानक हिंसक रूप ले बैठा। बताया जा रहा है कि किसी घरेलू मुद्दे पर बहस शुरू हुई जो देखते ही देखते हाथापाई तक पहुँच गई।

आरोप है कि विवाद के चरम पर पहुँचने के बाद सुफल विश्वास अपना आपा खो बैठा और घर के भीतर से एक तेज धारदार हंसिया (दा) निकाल लाया। इससे पहले कि घर के अन्य सदस्य कुछ समझ पाते, उसने शम्पा के गले पर जोरदार वार कर दिया। शम्पा के गले से खून की फव्वारे छूटने लगे और वह जमीन पर गिर पड़ी।

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

घर के भीतर से आ रही चीख-पुकार और शोर सुनकर आसपास के पड़ोसी और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शम्पा को खून से लथपथ हालत में पाया। बिना समय गंवाए उसे तुरंत पलाशीपाड़ा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, हमला इतना घातक था और अत्यधिक खून बह जाने के कारण अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पति और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शम्पा के देवर अनूप विश्वास ने बताया कि विवाद काफी समय से था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि चाचा इस हद तक गिर जाएंगे। परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के लिए फांसी या कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही पलाशीपाड़ा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित शक्तिनगर अस्पताल भेज दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सुफल विश्वास अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी शुरू कर दी है। स्थानीय पार्षद और ग्रामीणों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और पुलिस से जल्द से जल्द गिरफ्तारी की अपील की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in