

कोलकाता : इस साल शहर की ठंड ने सिर्फ तापमान ही नहीं गिराया, बल्कि न्यू ईयर और साल के आखिर की पार्टियों का फैशन ट्रेंड भी पूरी तरह बदल दिया। छोटी काली ड्रेस (LBD) और हाई हील्स की जगह अब हाई बूट्स, स्टॉकिंग्स, लंबे कोट और लेयर्ड आउटफिट्स पार्टी वॉर्डरोब का हिस्सा बन गए हैं।
ठंड बढ़ने के साथ ही पार्टी करने वालों ने खुले और हल्के कपड़ों से दूरी बना ली। महिलाओं ने नंगे पैरों की जगह स्टॉकिंग्स और थाई-हाई बूट्स चुने, वहीं लंबे कोट और हुडीज़ की लेयरिंग आम नजर आई। पुरुषों में भी कैज़ुअल-वेस्टर्न विंटर लुक ज्यादा दिखा।
कोलकाता का विंटर पार्टी फैशन आमतौर पर ट्रेडिशनल और मॉडर्न का मिश्रण माना जाता है, लेकिन इस साल वेस्टर्न कपड़ों का दबदबा साफ दिखाई दिया।
महिलाओं ने साड़ियों के साथ शॉल, जैकेट और जंपर्स पहने, जबकि पंजाबी के साथ ब्लेज़र या शॉल पहनने वाले पुरुष अपेक्षाकृत कम नजर आए। सबसे ज्यादा पसंद किए गए लुक्स में स्ट्रक्चर्ड ओवरकोट, डेनिम और बूट्स शामिल रहे।
फैशन डिज़ाइनर चंद्रानी सिंह फ्लोरा के मुताबिक, वेस्टर्न फैशन की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे उसकी आसान उपलब्धता एक अहम वजह है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसे कपड़े सिर्फ विदेश घूमकर आने वालों के पास होते थे। अब इंटरनेशनल ब्रांड्स ऑनलाइन और शहर के मॉल्स में किफायती दामों पर उपलब्ध हैं, जिससे लोग आसानी से इन्हें अपना पा रहे हैं।”
ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन क्लब में पार्टी कर रहीं चंद्रिमा साहा ने बताया कि इस साल ठंड ने फैशन को लेकर सोच बदल दी। उन्होंने कहा कि पिछले न्यू ईयर पर ओवरकोट पहनना अजीब लगता था, लेकिन इस साल अपने बूट्स के साथ लंबा कोट पहनना बिल्कुल सही लगा।”
फैशन डिज़ाइनर अभिषेक दत्ता के अनुसार, मिडिल-क्लास कोलकाता में भी विंटर पार्टी फैशन तेजी से बदल रहा है। उन्होंने कहा कोलकाता के पार्टी एनिमल्स अब दिल्ली-सेंट्रिक फैशन अपना रहे हैं। ट्रेंच कोट, LBDs के साथ लंबे जैकेट और थाई-हाई बूट्स इस सीज़न में काफी लोकप्रिय रहे।
इस सर्दी फर-लाइन वाली हैट्स, पफर जैकेट और लैपल जैकेट्स भी फैशन का अहम हिस्सा बने। खास तौर पर नियॉन रंग के पफर जैकेट्स ने सबका ध्यान खींचा। दत्ता के मुताबिक ये जैकेट्स सस्ते, उपयोगी और स्टाइलिश हैं। काले रंग के अलावा इस बार नियॉन शेड्स का चलन साफ दिखा।