वृद्धा का फंदे से झूलता शव मिलने पर पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया

वृद्धा का फंदे से झूलता शव मिलने पर पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत दासपुर में बुधवार को एक वृद्धा का फांसी के फदे से लटकता शव बरामद किया गया। जिसे लेकर इलाके में काफी सनसनी फैल गयी और पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश के लिए मृतका के बेटे को हिरासत में ले लिया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दासपुर थाना क्षेत्र के कुंजुपुर गांव में बुधवार को सुबह पुष्पा रानी कुंडू नामक एक 70 वर्षीय महिला का उसके ही घर में फांसी के फंदे से लटकता शव स्थानीय लोगों ने देखा। उस वृद्धा के साथ उसका 40 वर्षीय बेटा तरुण कुंडू भी रहता था। स्थानीय लोगों ने उस वृद्धा की मौत पर सवालिया निशान लगाते हुए इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद दासपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शुरूआती जांच पडताल के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उस वृद्धा के बेटे को हिरासत में लेकर फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। दासपुर थाना के अधिकारिय़ों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उस व़ृद्धा की मृत्य़ु के असली कारणों के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी मिल पाएगी। मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस मृतका के बेटे समेत सभी सम्बंधित पक्षों से पूछताछ कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in