सुंदरवन के गोसाबा में अधेड़ का हाथ-पैर कटा शव बरामद

पुलिस घटना की जांच में जुटी
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

कैनिंग : एक खेत में अधेड़ का दोनों हाथ और दोनों पैर कटा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। यह घटना गोसाबा विधानसभा के सुंदरवन कोस्टल थानांतर्गत आमतल्ली के गोदारहाट इलाके की है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अधेड़ की उम्र 60 से ऊपर है। वह 6 साल से इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगता था। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय लोगों ने खेत के बीच में बहुत सारी मक्खियों को भिनभिनाते देखा। कुत्ते भी इधर-उधर घूम रहे थे! पास जाने पर लोग चौंक गए। उन्होंने देखा कि वहां एक आदमी का शव पड़ा था, जिसके दोनों हाथ और दोनों पैर कटे हुए थे। पहले तो ग्रामीण उसे पहचान नहीं पाए। लोगों ने सुंदरवन कोस्टल थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शरीर के कटे हुए हिस्सों को बरामद किया और उसे छोटा मोल्लाखाली ग्रामीण अस्पताल ले गए। वहां ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस हत्या में कौन शामिल है, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी कहा कि वह अधेड़ व्यक्ति की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसकी इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई।

कैनिंग एसडीपीओ ने यह कहा

कैनिंग एसडीपीओ राम कुमार मंडल ने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार किसी ने अधेड़ की हत्या कर दी है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर घटना की जांच में जुट गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in