

2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य साकार करें : अरुण सिंह
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, जो पिछले दो दिनों से स्वराज द्वीप में संसदीय समिति की बैठक के सिलसिले में अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के दौरे पर थे, अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच शनिवार को प्रातः 09:00 बजे मिडिल प्वाइंट स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन (भाजपा कार्यालय), श्री विजयपुरम पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं प्रमुख भाजपा सदस्यों से मुलाकात की। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने सभी से वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, वीर सावरकर सहित अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि इस पवित्र भूमि पर अनेक सेनानियों ने अपना बलिदान दिया है, इसलिए यह देशप्रेमियों के लिए तीर्थभूमि है।
उन्होंने भाजपा के संगठनात्मक कार्यों के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की, जिन्हें आने वाले समय में आगे बढ़ाया जाना है। इसके बाद अरुण सिंह ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की प्रमुख योजना वीबी-जी-राम-जी की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कार्य दिवसों की संख्या 100 से बढ़ाकर 125 की गई है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बड़ा बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना छोटे-छोटे कार्यों के पुराने स्वरूप से हटकर ग्रामीण अधोसंरचना के निर्माण और विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी। विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल नकारात्मक राजनीति में लिप्त हैं और अंतरराष्ट्रीय माफिया के हाथों खेलकर मोदी सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता इस योजना का स्वागत कर रही है, जबकि विपक्ष अपने ग्रामीण आधार के कमजोर होने से चिंतित है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि नकारात्मक राजनीति के कारण कांग्रेस पार्टी देश से जल्द ही समाप्त हो जाएगी।