

रिकॉर्ड तोड़ ठंड ने बाजार किया खाली, हीटर-गीजर आउट ऑफ स्टॉक
इस साल ठंड ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड
मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : महानगर में इस वर्ष की ठंड ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गत मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते 15 वर्षों में सबसे कम है। मौसम विभाग के अनुसार यह इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। अचानक बढ़ी ठंड से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऐसे में तापमान में अचानक आई गिरावट का सीधा असर बाजार पर भी पड़ा है। ठंड से बचाव के लिए रूम हीटर और गीजर की मांग में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। दुकानदारों के अनुसार पिछले कई वर्षों में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी गई।
5 साल पुराना स्टॉक भी हुआ खत्म
रिलायंस के एक कर्मचारी ने बताया कि ठंड के कारण रूम हीटर और गीजर की मांग इतनी तेजी से बढ़ी कि बाजार में स्टॉक की भारी कमी हो गई है। कई दुकानों में तो सामान पूरी तरह खत्म हो चुका है। दुकानदार सौरव दास कहा कि दुकान में पिछले 5 वर्षों का जमा किया हुआ स्टॉक मौजूद था, लेकिन मौजूदा मांग के सामने वह भी नाकाफी साबित हुआ। कई दुकानों पर हीटर और गीजर पूरी तरह आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं। लोग ठंड से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में हीटर और गीजर खरीदने पहुंच रहे हैं। वहीं राहुल यादव ने बताया कि नए स्टॉक की सप्लाई समय पर नहीं हो पा रही है। फैक्ट्रियों से आने वाली आपूर्ति सीमित है, जबकि मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कारण कई ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है या फिर उन्हें वेटिंग में रखा जा रहा है।
ग्राहक दुकानों के चक्कर लगाने को मजबूर
स्टॉक की कमी के कारण ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग एक दुकान से दूसरी दुकान तक भटकते नजर आए, लेकिन उन्हें जरूरत का सामान नहीं मिल पाया। कुछ दुकानदारों ने बुकिंग लेकर अगले स्टॉक का इंतजार करने की सलाह दी है। वहीं, सीमित उपलब्धता के कारण कुछ उत्पादों के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।