मरम्मत के लिए बंद रहेगा बेलघरिया रेल ओवरब्रिज

लग सकता है 3 महीने का समय, बिराटी जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का करना होगा इस्तेमाल
The Belgharia rail overbridge will remain closed for repairs.
बेलघरिया रेल ओवर ​ब्रिज
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बेलघरिया : बेलघरिया रेल ओवरब्रिज के गार्डरों में काफी समय पहले ही गंभीर खराबी का पता चला था, जिसे लेकर मरम्मत कार्य शुरू करने में पिछले कुछ महीनों से खींचतान चल रही थी। चूंकि इस कार्य के लिए रेल ओवरब्रिज को पूरी तरह बंद करना अनिवार्य था, इसलिए प्रशासन ने अब अंतिम फैसला ले लिया है। आगामी 17 जनवरी से इस रेल ओवरब्रिज को बंद कर दिया जाएगा ताकि मरम्मत का काम तेजी से शुरू हो सके। बी.टी. रोड से एम.बी. रोड के बीच यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर 8 नंबर और 2 नंबर रेलगेट का उपयोग किया जाएगा, हालांकि इससे इलाके में भारी जाम लगने की आशंका है। इस स्थिति को संभालने के लिए नगरपालिका की ओर से माइकिंग की जा रही है और पुलिस ने महत्वपूर्ण रास्तों पर बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। वहीं कमरहट्टी नगर पालिका के चेयरमैन गोपाल साहा का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से यह काम करना बेहद जरूरी है और लोगों को संभावित खतरे से बचने के लिए थोड़ी असुविधा उठानी होगी।

दिसंबर में की गयी थी दोबारा ब्रिज की स्वास्थ्य जांच

सोदपुर रेल ओवरब्रिज की तरह ही यह रेल ओवरब्रिज भी कोलकाता और संलग्न जिलों से आने जाने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसका उपयोग विशेष रूप से कल्याणी एक्सप्रेसवे और बिराटी जाने के लिए किया जाता है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों मालवाहक वाहन, 201 रूट की बसें और कई छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। साल 2025 में इसके गार्डरों में पहली बार खामी देखी गई थी, जिसके बाद रेलवे ने पत्र लिखकर तत्काल मरम्मत की मांग की थी। हालांकि, नगर पालिका ने दुर्गा पूजा के दौरान यातायात की समस्या को देखते हुए काम टाल दिया था। दिसंबर में दोबारा की गई स्वास्थ्य जांच में यह खुलासा हुआ कि रेल ओवरब्रिज की एक तरफ के पांच और दूसरी तरफ के सात, यानी कुल 12 गार्डरों की स्थिति बेहद जर्जर है और इन्हें बदलना अनिवार्य है वरना कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिला प्रशासन, पुलिस, केएमडीए और रेलवे के अधिकारियों के संयुक्त निरीक्षण और कई दौर की बैठकों के बाद 17 तारीख से काम शुरू करने पर सहमति बनी है। पीडब्ल्यूडी सूत्रों के अनुसार, इस पूरे कार्य को संपन्न होने में लगभग साढ़े तीन से चार महीने का समय लग सकता है।

यातायात के लिए होंगे यह वैकल्पिक मार्ग

बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस ने यातायात सुचारु रखने के लिए मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। इसके तहत बी.टी. रोड से निमता होते हुए बिराटी जाने वाले यात्रियों को रथतला मोड़, नीलगंज रोड, सिंधु स्टार मोड़ और टेक्समैको रोड होते हुए 8 नंबर रेलगेट से एम.बी. रोड के कल्चर मोड़ पर पहुंचना होगा। इसी तरह बिराटी से बी.टी. रोड की ओर आने वाले वाहनों को कल्चर मोड़ से दाहिनी ओर मुड़कर ओल्ड निमता रोड पकड़नी होगी और फिर 2 नंबर रेलगेट से होते हुए नीलगंज रोड के रास्ते बी.टी. रोड तक आना होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in