

सन्मार्ग संवाददाता
जयगांव : अलीपुरदुआर जिले के जयगांव हनुमान मंदिर धर्मशाला में सोमवार को शहर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गयी। इस चर्चा में प्रशासन और शहर के अन्य संगठनों की मौजूदगी में शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई एवं कई ठोस फैसले लिये गये। इसके माध्यम से निर्णय लिया गया कि सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों से जुर्माना वसूला जायेगा, अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा। इस दिन शहर के विभिन्न संगठनों और प्रशासन की मौजूदगी में लिए गए इन फैसलों से शहर की सुंदरता और स्वच्छता में सुधार होने की उम्मीद जताते हुए सभी ने मिलकर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने की बात कही। इसके अलावा सभी के समक्ष यह बात भी रखी गई कि शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने में नागरिकों की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है। हमें अपने शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए अपने दैनिक जीवन में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने होंगे। अब देखना यह है कि इन फैसलों को कितने प्रभावी ढंग से लागू किया जाता है और शहर की सुंदरता और स्वच्छता में कितना सुधार होता है। लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन और नागरिकों के संयुक्त प्रयास से जयगांव शहर और भी सुंदर और स्वच्छ बनेगा। मालूम हो कि अलीपुरदुआर जिले के भारत-भूटान सीमावर्ती शहर जयगांव शहर उत्तर बंगाल का काफी मशहूर शहर है। मौजूदा स्थिति में शहर काफी बदहाल अवस्था से गुजर रहा है, सड़कें खराब पड़ी हुई हैं। जगह-जगह कचरों का अंबार बिखरा पड़ा रहता है। यह समस्या शहर वासियों के लिए गंभीर बनी हुई है। इस दिन की चर्चा में जयगांव दो नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान अंजू खातून, उप-प्रधान फुरबा लामा, जयगांव थाना के पुलिस अधिकारी, बिहारी युवा मंच, मारवाड़ी युवा मंच, जयगांव मर्चेंट एसोसिएशन, जॉइंट फोरम ऑफ जयगांव, फुटपाथ एसोसिएशन, सफाई कर्मचारी सहित विभिन्न संगठनों के सदस्यों के साथ-साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे।