गायघाटा में गुंडों का दुस्साहस: छेड़छाड़ का विरोध करने पर असिस्टेंट प्रोफेसर भाई पर जानलेवा हमला, पुलिस ने 4 को दबोचा

काली पूजा देखकर लौट रही युवती के हाथ पर काटा, भाई को लोहे की रॉड से पीटा; सभी आरोपी स्थानीय निवासी, कोर्ट में पेशी
The audacity of goons in Gaighata: A deadly attack on the brother of an assistant professor for protesting against molestation, police arrested 4 people.
सांकेतिक फोटो REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बनगांव: उत्तर 24 परगना के बनगांव अंतर्गत गाइघाटा थाना क्षेत्र में काली पूजा की रात हुई एक शर्मनाक और हिंसक घटना के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। युवती से छेड़छाड़ और विरोध करने पर उसके डॉक्टर भाई पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विस्तृत विवरण:

यह घटना मंगलवार रात की है, जब एक युवती अपने दोस्त के साथ काली पूजा के पंडाल देखकर घर लौट रही थी। घर के नजदीक ही कुछ स्थानीय युवकों ने उनका रास्ता रोका और युवती के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ शुरू कर दी।

युवती और उसके दोस्त द्वारा इस घिनौनी हरकत का विरोध करने पर, युवकों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले युवती के दोस्त को बेरहमी से पीटा। जब युवती ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो एक युवक ने उसके हाथ पर दांत से काट लिया, जो उनकी क्रूरता को दर्शाता है।

डॉक्टर भाई पर हमला:

संकट में फंसी युवती ने तुरंत अपने बड़े भाई सुमन साहा को फोन किया। सुमन साहा पेशे से डॉक्टर हैं और एक मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। जब वह अपनी बहन की मदद के लिए मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। आरोप है कि गुंडों ने लोहे की रॉड और लकड़ी के फट्टों से डॉ. सुमन साहा को बेधड़क पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई:

इस घटना के बाद युवती और उसके परिवार ने गाइघाटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता और सार्वजनिक आक्रोश को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बाबान राय (19), जयंत दत्ता (22), आकाश दास (19) और अरिंदम राय उर्फ ​​अनूप के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी गाइघाटा इलाके के ही निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों को बुधवार को बनगांव कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन पर छेड़छाड़, मारपीट और जानलेवा हमला करने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में व्याप्त तनाव और भय का माहौल कुछ हद तक शांत हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in