

निधि, संवाददाता
खड़दह : खड़दह थाना अंतर्गत सोदपुर अंतर्गत बसाक बागान इलाके में एक आवासीय परिसर (अपार्टमेंट) में भीषण डकैती की वारदात सामने आई है। नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े या देर रात (समय स्पष्ट किया जाना बाकी है) एक घर को निशाना बनाया और अलमारी तोड़कर लाखों रुपये के सोने के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके के निवासियों में भारी दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोदपुर के बसाक बागान स्थित एक नामी आवासीय परिसर में यह घटना घटी। बदमाशों ने फ्लैट के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर घुसने के बाद डकैतों ने अलमारी के तालों को शबल (लोहे की रॉड) से बेरहमी से तोड़ दिया। पीड़ित परिवार का दावा है कि बदमाश अलमारी में रखी लाखों रुपये की नकदी और भारी मात्रा में सोने व चांदी के जेवर समेटकर चंपट हो गए।
आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए यह बात सामने आई है कि बदमाश परिसर के भीतर बड़ी आसानी से दाखिल हो गए। हालांकि, अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों में बदमाशों की गतिविधियाँ रिकॉर्ड हो गई हैं। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश किस तरह योजनाबद्ध तरीके से परिसर में घुसे और लूटपाट को अंजाम दिया। पुलिस अब इन तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
घटना की सूचना मिलते ही खड़दह (Khardah) थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद लेने पर विचार कर रही है। घर के सदस्यों और पड़ोसियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
पीड़ित परिवार ने खरदह थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार:
अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
स्थानीय बदमाशों के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है ताकि गिरोह का सुराग मिल सके।
संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
इस दुस्साहसिक लूट के बाद अपार्टमेंट के अन्य निवासी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि अगर भीड़भाड़ वाले इलाके के अपार्टमेंट में इस तरह ताला तोड़कर लूटपाट हो सकती है, तो फिर आम नागरिक कहाँ सुरक्षित है? स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।