74वां डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस 22 से 25 जनवरी तक

4 दिनों तक चलेगा भारतीय शास्त्रीय संगीत का उत्सव
74वां डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस 22 से 25 जनवरी तक
Published on

मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विश्व प्रसिद्ध डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस अपना 74वां वार्षिक समारोह 22 से 25 जनवरी, 2026 तक रवींद्र सरोवर स्थित नजरुल मंच में आयोजित करेगा। इस संबंध में शुक्रवार को बंगाल क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा और प्रतिभागियों की जानकारी साझा की गई। इस बार के संगीत समारोह में कुल 52 कलाकार हिस्सा लेंगे, जिनमें 24 मुख्य आर्टिस्ट होंगे। 4 दिनों के उत्सव में प्रतिदिन 4 आर्टिस्ट अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में देश के दिग्गज संगीतज्ञों के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा, जिससे संगीत प्रेमियों के लिए यह आयोजन और भी रोमांचक बन जाएगा। 4 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में नाटक, गीत, शास्त्रीय संगीत और वाद्य प्रस्तुतियों का संगम देखने को मिलेगा। इस मौके पर डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस के संरक्षक संजय बुधिया, अनुब्रत चटर्जी, शिंजिनी कुलकर्णी, बुधादित्य मुखर्जी, समर साहा, अनिंद्य चटर्जी, रुचिरा केदार, अमान हुसैन, डोवर लेन म्यूजिक कॉन्फ्रेंस के सेक्रेटरी मोनोतोष मुखर्जी, चेयरमैन बतींद्र मुस्तफी, सुलग्ना भट्टाचार्जी, सुभेन चटर्जी व अन्य गण्मान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संजय बुधिया ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस न केवल भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाता है, बल्कि नई पीढ़ी को कला और संस्कृति से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बड़ी संख्या में श्रोताओं के आने की उम्मीद

कोलकाता और देशभर से भारी संख्या में संगीत प्रेमियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। आयोजकों ने कहा कि इस चार दिवसीय उत्सव के माध्यम से श्रोताओं को भारतीय संगीत की गहनता और विविधता का अनुभव मिलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in