42वां श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से संपन्न

42वां श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से संपन्न
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता: श्री श्याम अनमोल मंडल द्वारा आयोजित 42वां श्री श्याम महोत्सव इस वर्ष भव्य और श्रद्धा-भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ, जिसमें बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। भक्तजन श्रृंगार और भव्य सजावट को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।

इस महोत्सव में जयपुर से साक्षी अग्रवाल, निहाल ठकरान, विनोद शर्मा और बालकृष्ण शर्मा सहित कई प्रसिद्ध भजन मंडलियों ने भाग लिया। उन्होंने मधुर भजनों की अमृत वर्षा कर पूरी वातावरण को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया। भजनों की गूंज और भक्ति संगीत ने भक्तों के मन को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, अमर कुमार भरतिया, श्याम सुन्दर पंसारी, राजीव अग्रवाल, अरुण कुमार केडिया, प्रकाश केडिया, ओमप्रकाश बालासरिया, राज कुमार जालान, अनिल बागला, संजय नारसरिया, दीपक पंसारी, अंकित पंसारी और योगेश बंसल सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। उनके अथक प्रयास और समर्पण के कारण महोत्सव का संचालन सुचारू और भव्य रूप से संभव हो सका।

महोत्सव के दौरान उपस्थित भक्तजन और श्रद्धालु बाबा श्याम की झांकी और श्रृंगार को देखकर अत्यंत प्रसन्न और भावविभोर दिखे। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में मदद करते हैं बल्कि समाज में भाईचारे और सामूहिक भक्ति की भावना को भी बढ़ावा देते हैं।

श्री श्याम महोत्सव ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद और सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव प्रदान किया। आयोजकों ने आने वाले वर्षों में भी इस महोत्सव को और भव्य और भक्ति-प्रधान रूप में आयोजित करने का आश्वासन दिया।

इस महोत्सव ने यह भी साबित किया कि भक्ति, संस्कृति और संगीत के माध्यम से लोगों को एकत्र करना और उन्हें सकारात्मक अनुभव प्रदान करना संभव है। पूरे आयोजन ने श्रद्धालुओं और समाज के लिए एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in