सन्मार्ग संवाददाता
गंगटोक : पर्यावरण ज्ञान और जागरूकता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थरपु (पश्चिम सिक्किम) ने सिक्किम की पहली टेलीविजन इको क्विज प्रतियोगिता, "द ग्रीन क्विज" में चैंपियन का खिताब जीता। वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित दो सप्ताह तक चलने वाले पर्यावरण उत्सव - पर्यावरण पर्व - के ग्रैंड फिनाले के दौरान विजेता टीम को मुख्यमंत्री पी.एस. तामांग ने सम्मानित किया और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, उसके बाद किवजिंग सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसरे और पेलिंग राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौथे स्थान पर रहा। यह क्विज राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। इस आयोजन में प्रारंभिक दौर में राज्य भर के 91 सरकारी स्कूलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।