प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, मयाबंदर जिला अस्पताल को मिली एंबुलेंस

खबर का असर: मयाबंदर अस्पताल में एक दिन में एंबुलेंस उपलब्ध
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, मयाबंदर जिला अस्पताल को मिली एंबुलेंस
Published on

संजीव, सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : डॉ. आर.पी. जिला अस्पताल, मयाबंदर में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर उठी चिंताओं पर उत्तर एवं मध्य अंडमान प्रशासन ने त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई करते हुए अस्पताल में एंबुलेंस की तैनाती कर दी है। इस कदम से उत्तर एवं मध्य अंडमान में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है। यह कार्रवाई उस रिपोर्ट के एक दिन बाद की गई है, जिसमें जिला अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी और एंबुलेंस की अनुपलब्धता को लेकर गंभीर चिंता जताई गई थी। मामले के प्रशासन के संज्ञान में आते ही तत्काल एक एंबुलेंस डॉ. आर.पी. जिला अस्पताल भेजी गई, जिससे आपातकालीन रेफरल और मरीजों के परिवहन की सुविधा सुनिश्चित हो सकी है। मयाबंदर के पूर्व प्रमुख अब्दुल सिद्दीक ने इस त्वरित हस्तक्षेप के लिए सुशांत पाढ़ा, उपायुक्त उत्तर एवं मध्य अंडमान, डॉ. सिद्धा राजू, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं तथा डॉ. गणेश समाद्दार, नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि एंबुलेंस की शीघ्र तैनाती से प्रशासन की जनस्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और मयाबंदर के लोगों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। गौरतलब है कि अस्पताल में केवल दो जीडीएमओ और एक बाल रोग विशेषज्ञ ओपीडी, इनडोर तथा आपातकालीन सेवाओं का संचालन कर रहे थे, जबकि एकमात्र एंबुलेंस पहले ही एक मरीज को श्री विजयपुरम ले जाने के कारण अस्पताल में उपलब्ध नहीं थी। एंबुलेंस की तत्काल उपलब्धता से आपातकालीन सेवाओं और मरीजों की देखभाल में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत किया है और डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को प्राथमिकता के आधार पर दूर किए जाने की भी आशा व्यक्त की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in