कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था 'खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही' : ठाकुर

02041-pti04_02_2025_000284b
-
Published on

नयी दिल्ली : वक्फ संशोधन विधेयक को कांग्रेस की ‘तुष्टीकरण की राजनीति का अंतिम संस्कार करने वाल’ बताते हुए भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि इस विधेयक से स्पष्ट है कि देश संविधान के अनुसार ही चलेगा। ठाकुर ने यह भी कहा कि भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था 'खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही'।

अब वक्फ को बदलने का वक्त आ गया है

सदन में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर चर्चा में भाग लेते हुए ठाकुर ने कहा कि अब वक्फ को बदलने का वक्त आ गया है क्योंकि यह भ्रष्टाचार और अत्याचार का अड्डा बन गया है, भारत को वक्फ के खौफ से आजादी चाहिए। वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। विधेयक पर अपनी बात रखते हुए अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम ले लिया, जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया।

इमरान मसूद के भाषण का उल्लेख

उन्होंने अपने पूर्ववर्ती वक्ता और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि इनकी पार्टी के लोग हाथ में संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन विरोधाभासी बातें करते हैं। ठाकुर ने मुख्य विपक्षी दल पर हमला करते हुए कहा कि बाबासाहेब बीआर आंबेडकर का सपना एक संविधान का था। आपने दो निशान बनाये। आपको तय करना पड़ेगा कि संविधान के साथ रहना है या वक्फ के साथ रहना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in