

नई दिल्ली - एलन मस्क और टेस्ला का नाम तो आपने सुना ही होगा। टेस्ला दुनिया की मशहूर कार कंपनियों में से एक है। इसकी स्थापना 1 जुलाई 2003 को हुई थी, और तब से यह लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छूती जा रही है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क हैं।
भले ही एलन मस्क कई अन्य कंपनियों के भी मालिक हैं, लेकिन टेस्ला के अमेरिका में आने से पहले ही भारत में TESLA नाम की एक कंपनी मौजूद थी। उस दौर में यह भारत की प्रमुख कंपनियों में से एक मानी जाती थी।
टेस्ला बनाती थी रेडियो
असल में, यह TESLA कंपनी का रेडियो था, जिसे 1953 में भारत में पेश किया गया था। कहा जाता है कि उस समय इस कंपनी के रेडियो की भारत में खूब बिक्री हुई थी। टेस्ला ने 1894 में अपनी प्रयोगशाला में एक छोटा रेडियो स्टेशन स्थापित किया था, जिसके बाद कई प्रयोग किए गए।
निकोला टेस्ला ने 1892 की शुरुआत में रेडियो के लिए एक बुनियादी डिजाइन तैयार किया था। बाद में, उन्होंने 8 नवंबर 1898 को एक रेडियो नियंत्रित रोबोट बोट का पेटेंट करवाया, जो रेडियो तरंगों के जरिए संचालित होती थी। इसी वर्ष, टेस्ला ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयोजित विद्युत प्रदर्शनी में इस रेडियो कंट्रोल रोबोट बोट का प्रदर्शन किया था।
कौन थे निकोला टेस्ला ?
निकोला टेस्ला एक महान वैज्ञानिक और आविष्कारक थे। उन्होंने 1891 में टेस्ला कॉइल का आविष्कार किया, जिसका उपयोग रेडियो, टेलीविजन और अन्य वायरलेस उपकरणों में किया जाता है। इसके अलावा, 1888 में उन्होंने इंडक्शन मोटर विकसित की, जो एसी करंट पर कार्य करती है।