नैहाटी में 'जयंत सिंह' जैसा आतंक !

युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, राजनीतिक गलियारों में गरमाहट
Terror like 'Jayant Singh' in Naihati!
सांकेतिक फोटो REP
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

नैहाटी (उत्तर 24 परगना): पश्चिम बंगाल के नैहाटी इलाके में एक युवक की अमानवीय तरीके से पिटाई का एक बर्बर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर कामारहाटी के कुख्यात 'जयंत सिंह' के शासनकाल की यादें ताजा कर दी हैं, जहां ऐसी क्रूरता और गुंडागर्दी आम बात थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं, जबकि आसपास खड़े लोग डर और दहशत के कारण मूकदर्शक बने हुए हैं। आरोप है कि यह घटना गुरुवार को नैहाटी के गौरीपुर इलाके में हुई, जहां प्रिंस यादव नामक एक युवक को कुछ अन्य युवकों ने बेरहमी से पीट दिया था। हालांकि, सन्मार्ग वायरल वीडियो और पीड़ित प्रिंस यादव की पहचान की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

🗣️भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने साधा निशाना

इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने सत्तारूढ़ दल पर कड़ा निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नैहाटी अब कानून-व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है और यह 'अपराधियों का अड्डा' बन गया है। अर्जुन सिंह ने कहा, "जिस तरह से एक युवक की अमानवीय तरीके से पिटाई की गई है, वह सीधे तौर पर कामारहाटी के जयंत सिंह के शासन की याद दिलाती है। यह स्पष्ट दिखाता है कि इलाके में कानून का कोई डर नहीं है।"

विधायक ने की निंदा, पुलिस जांच जारी

वायरल वीडियो प्रसंग पर नैहाटी के तृणमूल विधायक सनत दे ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है, लेकिन वीडियो में पीड़ित कौन है और कौन लोग इस बर्बरता को अंजाम दे रहे हैं, तथा इसके पीछे क्या कारण है, यह सब पुलिस की जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है और कानून अपना रास्ता लेगा।

वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना और वायरल वीडियो की जानकारी है। पुलिस वीडियो की सत्यता की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना कब और किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल व्याप्त है और वे सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in