लालू के परिवार में बढ़ा तनाव

रोणिी के बाद 3 और बेटियों ने पटना छोड़ा, दिल्ली के लिए रवाना,  पिता को किडनी दान देने पर झूठे आरोपों पर बिफरी रोहिणी, तेजस्वी पर गालियां देने-चप्पल उठाने का आरोप, रोहिणी के पक्ष में उतरे तेज प्रताप
Tension rises in Lalu's family
पिता लालू प्रसाद व माता राबड़ी देवी के साथ रोहिणी। (फाइल फोटो)
Published on

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार में तनाव लगातार बढ़ रहा है। रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने और आरोप लगाने के बाद अब रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी भी बच्चों के साथ पटना आवास छोड़कर दिल्ली चली गई हैं। रोहिणी ने तेजस्वी और उनके दो करीबी सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रोहिणी आचार्य ने रविवार को आरोप लगाया कि भाई तेजस्वी यादव के कुछ सहयोगी उनके बारे में कह रहे हैं कि मैंने अपने पिता को गंदी किडनी दी और इसके बदले करोड़ों रुपये व पार्टी का टिकट लिया। आचार्य ने राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली और आरोप लगाया कि तेजस्वी, राज्यसभा सदस्य संजय यादव और रमीज ने घर से निकालवा दिया। पिछले साल के आम चुनावों में सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली आचार्य ने तेजस्वी और संजय यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं। अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे। रोहिणी ने कहा कि मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनों बच्चों को नहीं देखा। किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली। अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया। आप सब मेरे जैसी गलती कभी न करें। किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।

तेजस्वी व उनके दो सहयोगियों पर गंभीर अरोप

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने हाल ही में परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई तेजस्वी यादव और उनके दो करीबी सहयोगी संजय यादव और रमीज ने उन्हें अपमानित किया, गंदी गालियां दीं और यहां तक कि चप्पल उठाकर मारने की कोशिश की। रमीज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है और उसके ससुर रिजवान जहीर वहां से सांसद रह चुके हैं। रोहिणी ने रमीज को अपराधी मानसिकता वाला गैंगस्टर, हत्या के मामले का आरोपी है।

बहन का अपमान करने वालों पर चलेगा सुदर्शन चक्र : तेज प्रताप

दूसरी ओर रोहिणी आचार्य के समर्थन में उनके भाई तेजप्रताप यादव आ गए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ‘हमारी बहन का जो अपमान करेगा, उस पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा।’ शनिवार को मीडिया के सामने रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं है। आपको तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज से जाकर पूछना चाहिए। इन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से निकाला है। ये कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते। पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी बुरी तरह क्यों गिरी। संजय यादव और रमीज का नाम लेने पर आपको घर से निकाल दिया जाता है, बेइज्जत किया जाता है और गालियां दी जाती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in