

कोलकाता : मां ने मोबाइल चलाने से मना किया तो अवसाद ग्रस्त एक किशोर ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना चितपुर थानांतर्गत पाइकपाड़ा रोड इलाके की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 10 बजे किशोर को घर के अंदर फंदे से लटकता देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि किशोर को मोबाइल चलाने की लत थी। इससे पहले भी उसकी काउंसिलिंग करायी गयी थी। गुरुवार की शाम किशोर जब मोबाइल चला रहा था तो उसकी मां ने उसे मना किया था। इसके बाद ही कमरे के अंदर उसे फंदे से लटकता हुआ पाया गया।