पीएम मोदी पर भड़के तेजस्वी, बोले- प्रधानमंत्री के मुंह से ऐसा शब्द...

पीएम मोदी की ‘कट्टा’ टिप्पणी पर तेजस्वी का बड़ा हमला
पीएम मोदी पर भड़के तेजस्वी, बोले- प्रधानमंत्री के मुंह से ऐसा शब्द...
Published on

पटना : RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कट्टा’ वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज तक किसी प्रधानमंत्री के मुंह से ऐसे शब्दों का प्रयोग करते नहीं सुना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बिहार की एक चुनावी सभा में कहा था कि कांग्रेस पार्टी तेजस्वी यादव को ‘इंडिया’ गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को तैयार नहीं थी, लेकिन RJD ने उसके सिर पर ‘कट्टा’ तान दिया, जिसके बाद उन्हें झुकना पड़ा।

ये भी पढ़ें: RJD ‘कट्टा’ तो कांग्रेस है ‘कट्टरपंथी’: पीएम मोदी

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की टिप्पणी को लेकर मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। मैंने अपने जीवन में किसी प्रधानमंत्री को इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते नहीं सुना। यह उनकी सोच को दर्शाता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब प्रधानमंत्री गुजरात जाते हैं तो वहां आईटी फैक्ट्री, सेमीकंडक्टर यूनिट और डेटा सेंटर की बात करते हैं। लेकिन जब बिहार आते हैं तो ‘कट्टा’ की बात करते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस-RJD ने छठी मैया का अपमान किया…’, मुजफ्फरपुर में बोले PM मोदी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in