कैनिंग में पंचायत सदस्य को धमकी देने के आरोप में किशोर गिरफ्तार

पुलिस घटना की जांच में जुटी
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

कैनिंग : तृणमूल पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है। वह धारदार हथियार लेकर इलाके में घूम रहा था। यह घटना कैनिंग थानांतर्गत निकारीघाटा ग्राम पंचायत क्षेत्र की है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। गिरफ्तार किशोर पर पहले भी चोरी व क्षेत्र में विभिन्न अपराध करने के आरोप लग चुके हैं। इसको लेकर मध्यस्थता बैठक भी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सदस्य जयंत हालदर व अन्य ने किशाेर को दुष्कर्म से दूर रहने को कहा था। आरोप है कि इसके बाद से किशाेर ने जयंत व उसके समर्थक बंटुल मंडल को जान से मारने की धमकी देने लगा। जैसे ही इस तरह की खबर क्षेत्र में फैली, पंचायत सदस्य जयंत व उसके समर्थकों ने कैनिंग थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना की जांच कर अभियुक्त को उसके घर से धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना के बारे में पंचायत सदस्य ने बताया कि पड़ोस का 16 वर्षीय किशोर इलाके और बाजार में कई बार चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। कई बार मध्यस्थता बैठक हुई। मुझे लगता है कि वह मुझसे नाराज था। इसीलिए उसने मुझे मारने की योजना बनाई। मैं दहशत में हूं। मैंने पुलिस से शिकायत की। मुझे खुशी है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

Summary

बारुईपुर पुलिस के उच्च अधिकारी ने यह कहा

बारुईपुर पुलिस के उच्च अधिकारी राम कुमार मंडल ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कैनिंग थाने की पुलिस ने किशोर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना की हर पहलु की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in