नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों ने मिदनापुर में पथावरोध कर एसएससी की जलायी अर्थी

आंदोलनकारियों का कहना है कि राज्य में एसएससी नाम की कोई चीज नहीं रह गया है
नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों ने मिदनापुर में पथावरोध कर एसएससी की जलायी अर्थी
Munmun
Published on

मिदनापुर : सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नौकरी गंवाने वाले शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी राज्य के विभिन्न जगहों की भांति पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत मिदनापुर शहर में भी गत 3 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। नौकरी गंवाने वाले शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने बुधवार को मिदनापुर शहर में पथावरोध कर एसएससी की एक अर्थी बनायी और उसे आग लगाकर फूंक दिय़ा। इसके पहले मंगलवार को शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने जिला डीआई कार्यालय में ताला जड़ कर जबर्दस्त विक्षोभ प्रदर्शन किया था जबकि प्रथम दिन सोमवार को कई शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने डीएम कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया। बुधवार को पथावरोध में शामिल आंदोलनकारी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने राज्य सरकार और एसएससी के खिलाफ भी खूब नारे लगाए। आंदोलनकारी शिक्षकों ने अपनी नौकरी बहाल रखने की मांग उठायी है। आंदोलनकारियों का कहना है कि राज्य में एसएससी नाम की कोई चीज नहीं रह गया है। राज्य का एसएससी विभाग एक मृत विभाग के समान हो गया है। आंदोलनकारियों का कहना है कि शिक्षक नौकरी घोटाले में वह लोग शामिल नहीं थे। उनलोगों ने कड़ी मेहनत कर योग्यता के आधार पर नौकरी हासिल की है, लेकिन आज इस घोटाले की वजह से योग्य शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों को भी नौकरी से वंचित कर दिया गया है। नौकरी बहाल नहीं होने पर आंदोलनकारी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने जिले में लगातार आंदोलन चलाते रहने की चेतावनी भी दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in