हुगली में छात्रा से गलत व्यवहार का आरोप, शिक्षक गिरफ्तार

एआई फोटो
एआई फोटोMunmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक कॉलेज छात्रा ने अपने ट्यूशन शिक्षक पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है। आरोपी शिक्षक पूर्व बर्दवान के निवासी हैं और पिछले तीन वर्षों से चुंचुड़ा में एक किराए के मकान में रहकर बांग्ला विषय की ट्यूशन पढ़ाते आ रहे हैं। इसके साथ ही वे एक स्थानीय कॉलेज में पार्ट-टाइम लेक्चरर के रूप में भी कार्यरत हैं।

यह घटना बीते मंगलवार की है, जब छात्रा और शिक्षक घर पर अकेले थे। छात्रा ने आरोप लगाया कि उस समय शिक्षक ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया। इसके बाद छात्रा ने हिम्मत जुटाकर चुंचुड़ा महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने से पहले ही घटना की भनक स्थानीय लोगों को लग गई, जिसके बाद उन्होंने शिक्षक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।

सूचना मिलने पर चुंचुड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शिक्षक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका की पार्षद मौसमी बसु चट्टोपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यदि छात्रा के आरोप सही साबित होते हैं, तो यह अत्यंत निंदनीय है और ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

हालांकि, इस घटना को लेकर इलाके में मतभेद भी देखने को मिल रहे हैं। जिस मकान में शिक्षक किराए पर रहते थे, वहां के मकान मालिक सहित कई स्थानीय छात्र-छात्राएं और अभिभावक इस आरोप को मानने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि शिक्षक लंबे समय से ईमानदार और शांत स्वभाव के व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते थे।

फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि छात्रा और अन्य संभावित गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in