
हुगली : किशोरी को तंत्र साधना के बहाने सुनसान नदी के किनारे ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने अभियुक्त तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम प्रफुल्ल राय है। यह घटना गोघाट थानांतर्गत बाली ग्राम पंचायत इलाके की है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार तांत्रिक प्रफुल्ल ने पिछले सप्ताह तंत्र साधना का बहाना बनाकर उस किशोरी को एक सुनसान नदी किनारे ले गया। वहां उसे कथित रूप से नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर उससे दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद जब किशोरी ने खुद को निर्वस्त्र हालत में पाया, तो वह मानसिक रूप से टूट गई और उसने कई बार आत्महत्या की कोशिश की। प्रारंभ में समाज में बदनामी के डर से परिवार ने घटना को छिपा लिया, लेकिन हाल ही में जब अभियुक्त तांत्रिक ने दूसरी बार किशोरी को शोषित करने की कोशिश की, तो वह साहस के साथ खड़ी हुई और पूरे मामले की जानकारी पड़ोसियों को दी। इसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो उठे और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। बाली पंचायत की प्रधान ने पीड़ित परिवार और स्थानीय निवासियों को साथ लेकर गोघाट थाने में तांत्रिक प्रफुल्ल राय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रफुल्ल इससे पहले भी गांव की महिलाओं को परेशान करता था और अश्लील प्रस्ताव देता था। गुरुवार को अभियुक्त प्रफुल्ल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अभियुक्त को आरामबाग कोर्ट में पेश किया है।