

कुड्डालोर (तमिलनाडु) : अन्नामलाई विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा का यौन उत्पीड़न करने और उसके निजी वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने वाले सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि नमक्कल जिला निवासी पीड़िता 2018-19 के दौरान अन्नामलाई विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर की छात्रा थी। पूर्व छात्रा ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. जयकुमार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि जब वह विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रही थी उस समय सहायक प्रोफेसर जे. राजा (55) ने उसका यौन उत्पीड़न किया। चिदंबरम निवासी राजा ने उसका निजी वीडियो बनाकर कुछ महीने पहले उसे धमकी दी।
इसके बाद एसपी ने अन्नामलाई नगर पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) टी. अगस्टिन जोशुआ लामेच समेत निरीक्षक तमिलारसी और के. आंबेडकर की टीम ने जांच की, जिसके बाद पुलिस ने राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया और 31 मई को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत पर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।