

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के रायचक में गंगा के पवित्र तट पर भारत की अग्रणी आतिथ्य सेवा कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) और अंबुजा नेवटिया समूह की साझेदारी में तैयार भव्य ‘ताज गंगा कुटीर रिज़ॉर्ट एंड स्पा’ का उद्घाटन किया गया। यह परियोजना न केवल एक लग्ज़री गंतव्य है, बल्कि बंगाल की संस्कृति, विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक भी है। उद्घाटन समारोह में समूह के अध्यक्ष हर्षवर्धन नेवटिया और आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पुनीत चटवाल ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। चटवाल ने कहा, राजसी गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर स्थित यह नया ताज रिसॉर्ट, हमारी विविध गंतव्यों में विस्तार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह स्थान आत्मा को शांति और अतिथियों को अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।
वास्तुकला में झलकता है इतिहास और कला
लगभग 100 एकड़ में फैले इस नदी तटवर्ती रिसॉर्ट को एक कल्पनात्मक ब्रिटिश किले की कथा से प्रेरित होकर बनाया गया है। प्रेम, बाढ़ और पुनर्निर्माण की कहानी से प्रेरित इस डिज़ाइन में 200 वर्ष पुरानी ईंटों का उपयोग किया गया है। रिसॉर्ट में 155 कमरे और सुइट्स हैं, जिनसे गंगा का मनोहारी दृश्य दिखता है। वास्तुकला में पारंपरिक बंगाली शैली को आधुनिक लक्ज़री के साथ जोड़ा गया है। यहाँ की दीवारों और गलियारों में 600 से अधिक कलाकृतियाँ सजी हैं — जिनमें श्रीलंका की कलाकार एनील की छत सज्जा, राहुल जैन की टेक्सटाइल डिज़ाइन और श्यामजी की कथात्मक पेंटिंग्स शामिल हैं।
स्थानीय समुदाय की भागीदारी और रोजगार
रिसॉर्ट की एक बड़ी विशेषता इसका स्थानीय समुदाय से गहरा जुड़ाव है। यहाँ कुल 340 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 230 कर्मचारी आसपास के ग्रामीण इलाकों से हैं। हर्षवर्धन नेवटिया ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल विलासिता नहीं, बल्कि स्थानीय पर्यटन को प्रोत्साहन और अवसर सृजन भी है। यह ‘कुटीर’ श्रृंखला की पाँचवीं कड़ी है, जो बंगाल के ग्रामीण जीवन, हस्तशिल्प और मेहमाननवाज़ी की आत्मा को दर्शाती है।
सुविधाएं, स्वाद और अनुभव का संगम
रिसॉर्ट में दो प्रमुख रेस्तरां — ‘मचान’ और ‘हाउस ऑफ मिंग’ — स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्वादों का संगम प्रस्तुत करते हैं। इसके अलावा, रिवर व्यू लाउंज , वेरांडाह लाउंज, इन्फिनिटी पूल , फिटनेस सेंटर , और आईएचसीएल का प्रसिद्ध J Wellness Circle Spa अतिथियों को आराम और पुनर्जीवन का अनुभव प्रदान करते हैं। विवाह और कॉर्पोरेट आयोजनों के लिए यहाँ 70,000 वर्ग फुट का भव्य बैंक्वेट स्पेस भी मौजूद है।
पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कोलकाता से मात्र ढाई घंटे की दूरी पर स्थित रायचक अब एक नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभरने को तैयार है। यहाँ आने वाले पर्यटक गंगा दर्शन, ग्रामीण भ्रमण, कला प्रदर्शनियों, और चाय चखने जैसे अनुभवों का आनंद ले सकेंगे। यह प्रोजेक्ट न केवल बंगाल के आतिथ्य क्षेत्र को नई पहचान देगा, बल्कि राज्य के पर्यटन मानचित्र पर रायचक को एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा।