T20 विश्व कपः बांग्लादेश के समर्थन में आया पाकिस्तान, अब क्या करेगी ICC?

भारत और श्रीलंका के संयुक्त आयोजन में होने वाले टी20 विश्व कप पर अनिश्चित का बादल गहराता जा रहा है। ऐसा बांग्लादेश द्वारा भारत में नहीं खेलने पर अड़े और उसके समर्थन में पाकिस्तान से आने से हुआ है।
T20 विश्व कपः बांग्लादेश के समर्थन में आया पाकिस्तान, अब क्या करेगी ICC?
Published on

कराचीः भारत और श्रीलंका के संयुक्त आयोजन में होने वाले टी20 विश्व कप पर अनिश्चित का बादल गहराता जा रहा है। ऐसा बांग्लादेश द्वारा भारत में नहीं खेलने पर अड़े और उसके समर्थन में पाकिस्तान से आने से हुआ है।

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को भेजे पत्र में सुरक्षा कारणों से भारत में टी20 विश्व कप खेलने से बांग्लादेश के इनकार का समर्थन किया है। आईसीसी बोर्ड की बैठक बुधवार को होनी है जिसमें टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की भागीदारी पर फैसला लिया जायेगा।

पीसीबी ने सुरक्षा कारणों से भारत में टी20 विश्व कप खेलने से बांग्लादेश के इनकार का समर्थन किया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भेजे गए एक पत्र में बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी करने की पेशकश की है।

बांग्लादेश की मांग को जायज बताया

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘पीसीबी ने ईमेल में कहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग जायज है और इसे स्वीकार किया जाना चाहिए और अगर बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने में कोई समस्या आती है तो पाकिस्तान उसके सभी मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है।’’

बांग्लादेश को ग्रुप चरण के चारों मैच भारत में खेलने हैं जिनमें से पहले तीन कोलकाता में और एक मुंबई में होना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि अपनी सरकार के समर्थन से भारत जाने से इनकार किया है और उसके मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है।

पाकिस्तान ने सभी सदस्य देशों को भेजा पत्र

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के अनुसार आईसीसी बैठक से पूर्व पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर क्षेत्र में राजनीतिक अस्थिरता का हवाला देते हुए कहा है कि वह बांग्लादेश के साथ है। इस पत्र की प्रति आईसीसी बोर्ड के सभी सदस्यों को भेजी गई है। आईसीसी और बीसीबी के बीच इस मसले पर कई बार बात हो चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। आईसीसी का कहना है कि टूर्नामेंट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा जबकि बीसीबी भारत टीम नहीं भेजने पर अड़ा है।

पीसीबी ने इस मसले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है लेकिन बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने आईसीसी में सहयोग के लिये पाकिस्तान से संपर्क किया था। पाकिस्तान के सारे मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में होंगे।

T20 विश्व कपः बांग्लादेश के समर्थन में आया पाकिस्तान, अब क्या करेगी ICC?
जिसने जापान के पूर्व पीएम आबे की हत्या की, उसे अब मिली सजा

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in