शुभेंदु का आरोप : उनकी कार पर हुए हमले

तृणमूल ने कहा : लोग भाजपा नेताओं से नाराज हैं
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने दक्षिण 24 परगना जिले में उनकी कार पर हमला किया, जहां वह काली पूजा और दिवाली उत्सव में हिस्सा लेने गए थे। शुभेंदु ने दावा किया कि उनकी कार को कम से कम सात जगहों पर रोकने की कोशिश की गई और लालपुर मदरसे के सामने उस पर हमला हुआ। उन्होंने ‘एक्स’ पर घटना का कथित वीडियो साझा करते हुए लिखा, “आज दक्षिण 24 परगना जिले में मुझे कई बार अवैध बांग्लादेशी मुसलमानों के हमलों का सामना करना पड़ा। बाधा, बर्बरता और अराजकता की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस की जिला परिषद सदस्य रेखा गाजी ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) कोटेश्वर राव की सहायता और समर्थन से रची।” शुभेंदु ने कहा, “मैं किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं जा रहा था, बल्कि एक हिंदू के रूप में काली पूजा और दिवाली उत्सव में शामिल होने जा रहा था।” उन्होंने दावा किया कि हमलावर “मुख्य रूप से अवैध घुसपैठिये” थे, जो मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कारण अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।शुभेंदु ने बताया कि जिन लोगों ने उनकी कार को रोकने की कोशिश की, वे ‘जॉय बांग्ला’ जैसे नारे लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बलों ने सड़क को खाली कराया और वह काली पूजा पंडालों का उद्घाटन करने के अपने निर्धारित कार्यक्रम के लिए आगे बढ़े। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “यह क्षेत्र बांग्लादेश से सटा हुआ है और इस निकटता ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस के घुसपैठियों के अनुकूल तंत्र की मदद से यहां बसने का मौका दिया है। क्या पश्चिम बंगाल में कोई हिंदू, कट्टरपंथियों की बाधाओं का सामना किए बिना, किसी भी धार्मिक आयोजन में स्वतंत्र रूप से हिस्सा नहीं ले सकता? वे मुझे डरा नहीं सकते, मैं जगद्धात्री पूजा के दौरान भी क्षेत्र में आऊंगा।”

तृणमूल प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार
तृणमूल प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार

भाजपा नेताओं से लोग नाराज हैं : तृणमूल

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा उनकी गाड़ी पर हमले के आरोप से तृणमूल ने इनकार कर दिया है। तृणमूल के नेता का कहना है कि यह जनता का भाजपा पर गुस्सा है। इससे तृणमूल का कोई वास्ता नहीं है। तृणमूल प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने दावा किया कि आम लोगों ने शुभेंदु के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से जनता नाराज हैं। जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने पश्चिम बंगाल के हिस्सा का धन नहीं जारी किया है, कई योजनाओं के फंड कई सालों से रोके गये हैं। इससे लोगों की भाजपा के प्रति बेहद ही नाराजगी है। उन्होंने कहा, “उन्हें (भाजपा नेताओं को) सावधान रहना चाहिए। पूरे बंगाल में हर गांव, बाजार और गली में लोग गुस्से में हैं। बंगाल जानता है कि विरोध कैसे करना है और भाजपा नेताओं को हर जगह ऐसे प्रदर्शनों का सामना करना पड़ेगा।” केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि ऐसी घटनाएं भाजपा सदस्यों को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई में हतोत्साहित करने के बजाय प्रोत्साहित करती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in