योग्य-अयोग्य में फर्क करने का कोर्ट ने दिया था मौका : शुभेंदु

योग्य-अयोग्य में फर्क करने का कोर्ट ने दिया था मौका : शुभेंदु
Published on

कोलकाता : एसएससी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने 25,752 नौकरियां जाने का जिम्मेदार राज्य सरकार को ठहराया है। शुक्रवार को विधानसभा के सामने पत्रकारों को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कई बार राज्य सरकार व एसएससी को योग्य व अयोग्य में चुनने का मौका दिया। पूरे भारत में मुख्यमंत्री के समय में पश्चिम बंगाल विभिन्न विषयों में कालिमालिप्त हुआ है। पार्थ चटर्जी ने एसएससी को नष्ट कर दिया। एसएससी का अधिकतर काम नाकतला के घर से किया जाता था।’

शुभेंदु ने दावा किया, ‘मुख्यमंत्री के अपने कार्यालय के अधिकारी पार्थ चटर्जी से जुड़े थे। एसपी सिन्हा, कल्याणमय गांगुली किस तरह नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हुए ? उन्होंने कहा, ‘नौकरीप्रार्थियों में जो योग्य हैं, वे स्वयं सुप्रीम कोर्ट में अपील करें। योग्य नौकरीप्रार्थियों से कहूंगा कि आप लोग और एक बार कानूनी तौर पर कोशिश करें। जो योग्य हैं, उन्हें चिंतित होने का कोई कारण नहीं है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in