

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना के बारे में अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को उनको फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसा नहीं कहते। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में लखनऊ की अदालत में राहुल के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा दी।
न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया। जस्टिस दत्ता ने राहुल की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी से राहुल की बयानबाजी को लेकर कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि अगर राहुल सच्चे भारतीय हैं, तो आगे ऐसी बयानबाजी नहीं करेंगे।
इधर, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर को आड़े हाथों लिया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से राहुल की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है। इससे जाहिर हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में वह कितने परिपक्व हैं?
आखिर क्या है पूरा मामला
16 दिसंबर 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने विवादित बयान दिया था- लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछेंगे, लेकिन चीन ने 2000 वर्ग किमी भारतीय जमीन कब्जा की है, चीन ने 20 भारतीय सैनिक मार दिए और हमारे सैनिकों को अरुणाचल प्रदेश में पीटा जा रहा है। राहुल के बयान पर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने लखनऊ की एमपी/एमएलए कोर्ट में मानहानि केस दर्ज कराया था।
इसी साल 29 मई को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राहुल की याचिका खारिज कर दी थी और समन भेजा था। हाईकोर्ट ने भी राहुल को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि ‘अभिव्यक्ति की आजादी की कोई सीमा होती है, भारतीय सेना का अपमान करने की आजादी कतई नहीं हो सकती।’ जब हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली तब राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। कोर्ट ने हालांकि, आपराधिक केस पर फिलहाल रोक लगा दी, लेकिन राहुल को फटकार लगाने के बाद।
कोर्ट ने की पांच कड़ी टिप्पणियां
• जस्टिस दत्ता ने राहुल गांधी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि आपको (राहुल गांधी) जो कुछ भी कहना है, वह संसद में क्यों नहीं कहते? आपको सोशल मीडिया पोस्ट में यह सब क्यों कहना पड़ता है?
• आपको कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर चीनियों का कब्जा हो गया था? क्या आप वहां मौजूद थे?
• क्या आपके पास कोई विश्वसनीय सामग्री है?जिससे आपको यह सब बातें मालूम हो जाती हैं ?
• आप एक सच्चे भारतीय होते तो आप यह सब नहीं कहते...।
• कोर्ट ने वकील से यह भी पूछा कि क्या जब सीमा पर संघर्ष होता है, तो दोनों तरफ हताहतों का होना असामान्य है?