सनी देओल की 'जाट' रिकाॅर्ड बनाने के करीब

12 दिन पहले फिल्म हुई थी रिलीज
सनी देओल की 'जाट' रिकाॅर्ड बनाने के करीब
Published on

मुंबई : हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'जाट' बड़ा रिकाॅर्ड बनाने के करीब है। फिल्म साल 2023 में आई गदर 2 जैसा बिजनेस न सही लेकिन थिएटर्स में फिल्म के तेवर बिल्कुल वैसे ही हैं। गदर 2 की कमाई दूसरे वीकडेज में 20 करोड़ के आसपास के आंकड़ों में आ गई थी लेकिन जैसे ही दूसरा वीकेंड शुरू हुआ इसकी कमाई फिर से 30 से 40 करोड़ के बीच पहुंच गई। हालांकि, जाट दहाई के आंकड़े तक तो नहीं पहुंची लेकिन 2 साल पुरानी गदर 2 के जैसे ही फिल्म ने दूसरे वीकेंड कमाई में बढ़त हासिल की।

फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। बता दें कि 11 दिन की कमाई से जुड़े आंकड़े आधिकारिक हैं जिसके मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 62.24 करोड़ और दूसरे वीकेंड में 12.94 करोड़ कमाते हुए कुल 75.18 करोड़ रुपये कमा लिए। ऐसे में फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। जाट अब फाइनली सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है। सनी देओल के करियर में सिर्फ एक ही फिल्म है जिसने 100 करोड़ के ऊपर कमाई की है। साल 2023 में आई गदर 2 जिसने 525 करोड़ रुपये के ऊपर कमाकर ये रिकॉर्ड बनाया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in