

नयी दिल्ली: अभिनेता सनी देओल ने गुरूवार को 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' के रिलीज होने के 27 साल पूरे होने पर 'बॉर्डर-2' बनाने का एलान किया। बता दें कि आगामी फिल्म 'युद्ध पर बनी भारत की सबसे बड़ी फिल्म' होगी और अनुराग सिंह इसका निर्देशन करेंगे। वह 'केसरी' और 'जट्ट एंड जूलियट' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्मकार जेपी दत्ता ने 'बॉर्डर' का निर्देशन किया था। वह जेपी फिल्म्स के तहत अपनी बेटी निधि दत्ता के साथ मिलकर इसका सीक्वल बनाएंगे। फिल्म निर्माताओं में टी-सीरीज के भूषण कुमार और किशन कुमार भी शामिल होंगे।