सुनीता विलियम्स ‘स्पेसएक्स’ यान से पृथ्वी के लिए रवाना, लैंडिंग आज तड़के

सुनीता के साथ बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव की भी वापसी
sunita_on_return_journey
घर वापसी : सुनीता के साथ बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव की भी वापसी
Published on

केप कैनवेरल : अंतरिक्ष में फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर ‘स्पेसएक्स’ का यान धरती के लिए रवाना हो गया है। उनके साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद क्रू-9 के दो और अंतरिक्ष यात्री निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी मंगलवार को स्पेस स्टेशन से रवाना हुए। अंतरिक्ष यात्रियों का यह सफर 17 घंटे का होने वाला है। भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के 3:27 बजे वे फ्लोरिडा के तट पर समुद्र में उतरेंगे। वे 9 महीने 13 दिन बाद पृथ्वी पर लौट रहे हैं।

नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे

बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स ने ‘स्पेसएक्स’ यान में सवार होकर अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को अलविदा कहा, जो पिछले वसंत से उनका घर था। यान तड़के ही ‘अनडॉक’ (अंतरिक्ष स्टेशन से अलग) हो गया। विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नये स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। दोनों एक सप्ताह के लिए ही गये थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वे लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे।

रविवार कोअंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया था ‘स्पेसएक्स’ का यान

रविवार को विल्मोर और विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए ‘स्पेसएक्स’ का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नये दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं। वे दोनों सैन्य पायलट हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं। विल्मोर ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन का ‘हैच’ खोला और इसके बाद एक के बाद एक चारों नये यात्री अंदर आये।

मोदी ने सुनीता को दिया भारत आने का न्योता

नयी दिल्ली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का न्योता दिया है। प्रधानमंत्री द्वारा गत एक मार्च को लिखे गये पत्र को नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के माध्यम से विलियम्स को भेजा गया है। मोदी ने पत्र में लिखा कि भले ही आप हजारों मील दूर हों लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 1.4 अरब भारतीयों को विलियम्स की उपलब्धियों पर हमेशा गर्व रहा है। प्रधानमंत्री ने पत्र में विलियम्स के पति माइकल विलियम्स को भी अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in