

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : भारत सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के लिए ‘सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2026’ नामक एक वार्षिक राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना की है। बता दें कि वर्ष 2026 के लिए पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वर्ष 2026 के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए https://awards.gov.in की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है। अंडमान और निकोबार प्रशासन (https://andaman.gov.in) और आपदा प्रबंधन निदेशालय (https://ddm.andaman.gov.in) की वेबसाइट पर भी लिंक उपलब्ध है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।