नागराकाटा ब्लॉक के छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा में किया बेहतरीन प्रदर्शन

तोतापाड़ा चाय बागान कि छात्रा नंदनी कुमारी पटेल बनीं टपर
नागराकाटा ब्लॉक के छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा में किया बेहतरीन प्रदर्शन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नागराकाटा : मन में दृढ़ संकल्प हो तो किसी परिस्थिति में अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। इस कथन को एक छात्रा ने सिद्ध कर दिया है। ऐसे में बानरहाट ब्लॉक के तोतापाड़ा चाय बागान कि छात्रा नंदनी कुमारी पटेल माध्यमिक परीक्षा में नागराकाटा ब्लॉक टपर हुई है। उसने 513 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। नंदनी नागराकाटा ब्लॉक के चेंगमारी टीई हाई स्कूल कि छात्रा है। बता दें कि इस बार चेंगमारी टीई हाई स्कूल से 149 परिक्षणार्थियों ने परीक्षा दिया था जिस में 91 ने पास किया है। विद्यालय के प्रधान शिक्षक कमार छेत्री ने नंदिनी और उनके परिवार के सभी सदस्य को बधाई देते हुए नंदिनी की उज्जवल भविष्य की कामना किया। वहीं ब्लॉक में दूसरा स्थान लुकसान एक्जियम इंग्लिश स्कूल के छात्र प्रणेश सन्यासी ने हासिल किया है। उन्होंने 508 अंक प्राप्त किया है। इस स्कूल से कुल 29 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था जिस में सभी ने पास किया है। स्कूल को इस बार प्रथम बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कर माध्यमिक परीक्षा दिया था। विद्यालय की उपलब्धि से स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है। ब्लॉक में तीसरा स्थान एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय विद्यार्थी अनुराग मिंज ने हासिल किया है। उन्होंने 507 अंक प्राप्त किया है। विद्यालय से कुल 55 परिक्षणार्थियों ने परीक्षा दिया था जिस में जिसमें सभी ने पास किया है। लुकसान लाल बहादुर शास्त्री स्मारक बांग्ला हिंदी उच्च विद्यालय से इस बार कल 171 परिक्षणार्थियों ने परीक्षा दिया था जिस में 67 ने पास किया है जबकि नुहान लिंबू ने 480 अंक के साथ ब्लॉक में चौथा स्थान हासिल कर स्कूल टॉपर बने हैं। पांचवा स्थान सेंट मैरी बोर्डिंग स्कूल ने हासिल किया है। विद्यालय से कुल 116 परिक्षणार्थियों ने परीक्षा दिया था जिस में 91 ने पास किया है। भावेश गुरुंग ने 437 अंक प्राप्त कर ब्लॉक में पांचवा स्थान हासिल करते हुए स्कूल टॉपर बने है। ब्लॉक में छठा स्थान नागराकाटा हाई स्कूल ने प्राप्त किया है। स्कूल से 67 परिक्षणार्थियों ने परीक्षा दिया था जिस में 44 ने पास किया है। विद्यालय की तनवीर अंजुम हक ने 393 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने है। ब्लॉक में सातवां स्थान नागराकाटा हिंदी उच्च विद्यालय ने प्राप्त किया है। विद्यालय स्कूल 258 परिक्षणार्थियों ने परीक्षा दिया था जिस में 143 ने पास किया है। विद्यालय की छात्रा सीता छेत्री ने 387 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी है। इस बार सुलकापाडा हाई स्कूल से 101 परिक्षणार्थियों ने परीक्षा दिया था जिस में 53 ने पास किया है। सरदा परवीन सर्वाधिक 381 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in