मुरलीगंज हाई स्कूल का छात्र तसरीफ राजा ने माध्यमिक परीक्षा में किया कमाल

मुरलीगंज हाई स्कूल का छात्र तसरीफ राजा ने माध्यमिक परीक्षा में किया कमाल
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

दार्जिलिंग : हप्तियागोच ग्राम पंचायत के भूस्पिता क्षेत्र के हिरणगोच गांव के मजदूर के बेटे तसरीफ राजा ने माध्यमिक की परीक्षा में मुरलीगंज हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है। तसरीफ ने माध्यमिक में 672 अंक प्राप्त करके स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया। तसरीफ का कहना है कि नियमित अध्ययन और शिक्षकों का सहयोग मेरी सफलता की कुंजी है। मैं भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता हूं। मैं डॉक्टर बनकर अपने माता-पिता का सपना पूरा करना चाहता हूं, साथ ही क्षेत्र के जरूरतमंदों का इलाज करने का अवसर भी चाहता हूं। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में मुरलीगंज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक शम्सुल आलम का महत्वपूर्ण योगदान है। इसे लेकर पिता समीरुद्दीन ने कहा कि मैं मेहनती व्यक्ति हूं। अपने बेटे को पढ़ाने के लिए दूसरे के घर में काम भी करता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि आज मेरे बेटे को इतने अच्छे परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने बेटे की सफलता पर गर्व है।

स्कूल के प्रिंसिपल ने यह कहा

स्कूल के प्रिंसिपल शम्सुल आलम ने कहा कि तसरीफ हमारे स्कूल का गौरव है। उसके जैसे छात्र सभी के लिए प्रेरणा हैं। हमें उम्मीद है कि तसरीफ राजा का सपना साकार होगा। इसके अलावा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक शम्सुल आलम ने तसरीफ की आर्थिक कठिनाई के लिए स्कूल के विशेष कोष से 5 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। उनकी इस उपलब्धि के कारण दार्जिलिंग जिला जगमगाता हुआ प्रकाश बन गया है। उसकी इस उपलब्धि की पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल से कुल 151 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें 148 पास हुए। कुल मिलाकर स्कूल ने अच्छे परिणाम हासिल किये हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in