

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : आरामबाग में एक काॅलेज की छात्रा ने शिक्षिका के खिलाफ प्रेम प्रस्ताव देने का आरोप लगाया है। जब छात्रा ने उसे ठुकरा दिया, तब उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस मामले में आरामबाग पुलिस ने शिक्षिका पर लगे आरोप की जांच शुरू कर दी है। आरामबाग के 14 नंबर वार्ड के बेनेपुकुर इलाके की निवासी मेघना सरकार ने आरोप लगाया है कि पढ़ाई के दौरान शिक्षिका ने पहले उनसे मित्रता की, फिर उसके ही घर के ऊपर वाले तल्ले में कमरा किराये पर लेकर रहने लगीं। इसके बाद उनके ऊपर जबरन घनिष्ठ संबंध बनाने का दबाव बनाया गया। छात्रा ने जब प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया, तब शिक्षिका ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया, डराया-धमकाया और यहां तक कि आत्महत्या की धमकी भी दी। हालांकि शिक्षिका की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।